जमीन विवाद में पुलिस की बर्बरता का आरोप गरीब परिवार पर टूटा कहर

जन एक्सप्रेस/बस्ती।परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरागपुर में वर्षों पुराने भूमि विवाद के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दीवानी न्यायालय में विचाराधीन जमीन मामले में पुलिस ने एक पक्ष के साथ साठगांठ कर दूसरे पक्ष पर लाठीचार्ज किया, जिससे महिलाएं और पुरुष बुरी तरह घायल हो गए।बैरागपुर गांव में राजकुमार वर्मा और रामकरन वर्मा, रामदेव वर्मा के बीच गाटा संख्या 315 व 316 को लेकर लंबे समय से दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष द्वारा कथित तौर पर पुलिस की मदद से निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा था।निर्माण रोकने पर हुई जमकर मारपीटशनिवार दोपहर नायब तहसीलदार हरैया और परशुरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि प्रशासनिक मौजूदगी में ही विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। निर्माण रोकने का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और पुरुषों को घर से खींचकर पीटा।पुलिस की कथित पिटाई से चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर तीन महिलाओं को अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल रेफर किया गया।
घायल पक्ष के पुरुषों का शांति भंग में चालान
आरोप है कि उल्टा घायल पक्ष के पुरुषों का शांति भंग में चालान कर दिया गया, जबकि दूसरा पक्ष मौके पर विवादित जमीन पर कब्जा करता रहा।मारपीट के दौरान वीडियो बना रहीं महिलाओं के मोबाइल फोन जब्त कर थाने में जमा कराए जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि चार मोबाइल फोन में पुलिस कार्रवाई के वीडियो रिकॉर्ड हैं, जिन्हें छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।निष्पक्ष जांच की मांगघटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और जमीन विवाद में न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है।






