देश
अमृतपाल के पंजाब में आत्मसमर्पण की चर्चा, पुलिस का इनकार
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पंजाब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने या पुलिस के उसको दबोचने की चर्चा से पूरे सूबे में हलचल तेज हो गई है । पंजाब के मोगा के कुछ लोग उसके रात को स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को लेकर हो रही चर्चा पर कानाफूसी कर रहे हैं। मगर मोगा पुलिस के आला अधिकारी इससे साफ इनकार कर रहे हैं। सनद रहे फरार अमृतपाल की 18 मार्च से तलाश की जा रही है। कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने रात दो बजे के बाद संयुक्त अभियान शुरू कर उसे गांव रोडे से हिरासत में लिया है। वह यहां किसी स्थान पर छुपा था। फिलहाल इस घटनाक्रम पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।