आनन्द अग्रवाल बने व्यापार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
व्यापारियों के साथ बैठक कर नए प्रस्ताव पर की गई चर्चा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने अपने निकट सहयोगी बहराइच के युवा व्यापारी नेता आनन्द अग्रवाल को व्यापार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इससे बहराइच के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बहराइच में व्यापारियों की ओर से एक बैठक आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल रहे। बैठक में व्यापारियों ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने व सुरक्षा के साथ उनकी हर समस्या का निदान कराने की बात को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
नवनियुक्त राष्ट्रीय श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन कर उन्हें एकजुट करने के लिए दिसम्बर माह में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें व्यापारी समाज अपनी समस्याएं रखेंगे। जिनका निस्तारण कराया जाएगा।
उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के आह्वान पर व्यापारी हितों के लिए किए जा रहे संघर्ष में उनका सहयोग करें। मौजूदा सरकार व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है। बैठक में संगठन के प्रदेश मंत्री विमल डालमिया, जिलाध्यक्ष सुरेश सुल्तानिया, अतीश केडिया तथा मनोज गुप्ता सहित व्यापारी समाज के तमाम जिम्मेदार मौजूद रहे। सभी ने व्यापारी नेता आनंद अग्रवाल को भरोसा दिलाया कि वह हर प्रकार के अभियान व संघर्ष में उनके साथ रहेंगे।






