उत्तर प्रदेशबहराइचहेल्थ

और सुधरेगी जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं 

अपर निदेशक स्वास्थ्य ने फिजिकल एंड फाइनेंसियल रिव्यू कमेटी की बैठक में दिए संकेत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एचडी अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की फिजिकल एवं फाइनेंशियल रिव्यू बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच के सभागार में किया गया। बैठक में मंडल स्तर पर वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियां की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में मंडल स्तर पर गर्भवती पंजीकरण, ई कवच पोर्टल, आरसीएच पोर्टल, आयुष्मान भव अभियान, डीवीडीएमएस पोर्टल, जन आरोग्य समिति, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, आरबीएसके वाहन अनुबंध, पर्यवेक्षक चेकलिस्ट, एफआरयू की क्रियाशीलता एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर दावों की उपलब्धता एवं ई संजीवनी पर टेली कंसल्टेशन आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

डॉ अग्रवाल ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विद्युत कनेक्शन शत प्रतिशत सुनिश्चित करना है एवं सभी सीएचओ को लैपटॉप जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का खाता जल्द से जल्द खुलवाया जाए एवं ई संजीवनी पर टेली कंसल्टेशन अधिक से अधिक किया जाए सभी मंडलीय पर जिला स्तरीय अधिकारी सपोर्टिंग सुपरवीजन की चेकलिस्ट भरना सुनिश्चित करें एवं साथ ही सभी प्रथम संदर्भ इकाइयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए।

उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती सभी जिलों के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक, मंडलीय लेखा प्रबंधक, मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसलटेंट, मंडलीय फैमिली मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस, प्रबंधक जिला अकाउंट मैनेजर समेत सभी कार्यक्रमो के कंसल्टेंट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button