अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

नाराज भाई ने सिर काटकर की बहन की निर्मम हत्या

गांव में मचा हड़कंप,आरोपी गिरफ्तार 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। थाना फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन के सिर को बांके से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद वह बहन के कटे हुए सिर को लेकर कोतवाली की ओर लेकर निकल गया। यह नजारा जिसने भी देखा वह दहशत में आ गया।

जिसके बाद प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उस समय फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हड़कंप की स्थिति हो गई। जब यहां के एक गांव में रहने वाली नाबालिग बालिका को उसी के सगे भाई रियाज ने सिर काट कर हत्या कर दी।

जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। असल में मृतका गांव के एक युवक चांद बाबू के साथ भाग गई थी। जिसपर बालिका के पिता की तहरीर पर फतेहपुर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को बरामद कर लिया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। साथ ही बालिका को परिवार को सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रेम संबंधों को लेकर बालिका और परिवार के लोगों में नोकझोंक शुरू हो गई।

इस दौरान मृतका का भाई रियाज बांका लेकर आया और एक झटके में बालिका के सिर को धड़ से अलग कर दिया। फिर बहन के कटे हुए सिर को लेकर बेखौफ गांव से निकलकर कोतवाली की ओर बढ़ा। यहां नजारा जिसने देखा, वह सहम गया। जिसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button