कांग्रेस उम्मीदवाराें की घोषणा सितंबर के पहले सप्ताह में, बैठक में निर्णय
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शनिवार को एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, अजय माकन ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। बैठक में चुनावी तैयारी, घोषणा पत्र के प्रारंभिक बिंदु, उम्मीदवारों के चयन और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में दावेदारों को लेकर भी चर्चा की गयी। 17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी। दावेदारों के आधार पर चुनाव समिति स्क्रूटनी कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी और फिर पैनल के आधार पर उम्मीदवार के नामों का चयन किया जायेगा।
इससे पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी शैल्जा ने भी संकेत दिय़े थे कि उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जल्द जारी की जा सकती है। ऐसे में दावेदारों के नामों पर चर्चा 31 अगस्त तक चलेगी। उम्मीद की जा रही कि सितम्बर के पहले सप्ताह तक पहली लिस्ट जारी कर दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैल्जा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि दो सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आएंगे। राहुल गांधी यहां कांग्रेस के युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। वे छत्तीसगढ़ के युवाओं से संवाद करेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से सितंबर के पहले सप्ताह में 6 सितंबर को पहली लिस्ट की घोषणा कर दी जाएगी।