देश

पिकअप की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

झुंझुनू । राजस्थान में झुंझुनू जिले के सोनासर गांव से रिश्तेदारी में शादी में भाग लेने खारिया गांव जा रहे तीन युवकों की बाइक को महारानी कॉलेज के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। तीसरे युवक का झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे पर गुरुवार रात खारिया बस स्टैंड से थोड़ा पहले झुंझुनू की तरफ जा रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोनासर के सुरेश (33) पुत्र मोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजय (22) पुत्र बनवारी लाल ने बीडीके ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि जयसिंह (42) पुत्र हरपाल का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों बाइक सवार सोनासर गांव के हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से टकरा गए। पेट्रोल पंप पर बैठे सुनिल श्योराण, जब्बार खान व राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बीडीके अस्पताल भिजवाया। अलसीसर थानाधिकारी कैलाशचंद्र ने बताया कि मृतक सुरेश का शव उप जिला अस्पताल मलसीसर व अजय का शव बीडीके अस्पताल झुंझुनू की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button