बहराइच

गहमा गहमी भरी बैठक में व्यापार मंडल के चुनाव की घोषणा 

सात साल बाद अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए होगा चुनाव,

कमल शेखर गुप्ता व सुशील भल्ला बनाए गये चुनाव अधिकारी

  1. बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बहराइच नगर शाखा के अध्यक्ष व महामंत्री पद के होने वाले चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गयी हैं।

रविवार शाम उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका द्वारा कपड़ा कमेटी धर्मशाला में बुलाई गई विशेष चुनाव बैठक में भारी गर्मा गर्मी व गहमा गहमी के बीच चुनाव की तिथियों की घोषणा की गई।

गर्मा गर्मी इस बात को लेकर रही कि व्यापार मंडल के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी चुनाव टालकर इसे मई माह तक ले जाना चाहते थे जबकि अधिकांश व्यापारी चुनाव को जिलाध्यक्ष द्वारा अक्टूबर में घोषित की गई तारीख 15 जनवरी से पहले कराने के पक्षधर थे।

चुनाव हेतु सर्वसम्मति से कमल शेखर गुप्ता व सुशील भल्ला को चुनाव संचालन समिति की जिम्मेदारी दी गयी है। चुनाव समिति के कमल शेखर गुप्ता ने बताया कि सभी ट्रेड व स्ट्रीट व्यापार संगठनों को सूचना दे दी गई है कि वह उद्योग व्यापार मंडल में अपने संगठनों के पंजीकरण का नवीनीकरण आगामी 14 जनवरी तक अवश्य करा लें अन्यथा उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा। समितियों से कहा गया है कि वह नियमित रूप से उद्योग व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप को देखते रहें। चुनाव संबंधी नियमावली व सूचनाएं समय समय पर ग्रुप में ही दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए चुनाव होना है। 21 जनवरी को नामांकन होगा। 22 को नाम वापसी व एक से अधिक प्रत्याशी हुए तो 28 तारीख को मतदान व उसी शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बताते चलें कि उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव नियमतः तीन साल में हो जाना चाहिए लेकिन सात वर्ष पूर्व कुलभूषण अरोरा के अध्यक्ष बनने के बाद से चुनाव नहीं कराए गए। इस बात को लेकर कई बार आवाजें उठीं लेकिन चुनाव नहीं कराए जा सके। अगस्त में ट्रेड समितियों ने आवाज उठाई तो 15 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका ने चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश जारी कर दिए। रविवार 7 जनवरी को जिलाध्यक्ष द्वारा बुलाई गई विशेष चुनाव बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। खासतौर पर महायोजना 2031 की विसंगतियों को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश था। महायोजना में लोगों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई हेतु आगामी 9 और 10 जनवरी को होने वाली नगर मजिस्ट्रेट व टाउन प्लानर की प्रस्तावित बैठकों के बारे में भी लोगों ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button