ओपी राजभर का एक और विवादित बयान, संजय निषाद पर कह दी बड़ी बात
सपा सरकार में लोगों में जाने गवाईं

जन एक्सप्रेस/हेमनारायण द्विवेदी /चित्रकूट: अपने बेबाक़ अन्दाज़ और अतरंगी बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सरकार और उनके कामों को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे वो एक बार फिर वायरल हो गए। राजभर से जब जन एक्सप्रेस के संवाददाता ने गौशालाओं में मर रही गायों को लेकर सवाल पूछा को उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप अपना चश्मा बदल कर देखो ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। साथ ही राजभर ने प्रयागराज में चल रहे कुम्भ को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कुम्भ के समय बहुत से लोग मरते थे लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा कुछ नहीं हो रहा।
“सड़क पर अब गाय नजर नहीं आती”
ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार के दिन चित्रकूट में एक स्थानीय पार्टी के कुछ कार्यों के लिए दौरे पर गए हुए थे, इस दौरान मंत्री ने प्रदेश में चल रही कुम्भ मेले, संजय निषाद की नाराजगी, गौशालाओं में गायों की मौत को लेकर मीडिया से बात की। राजभर से जब हमारे संवाददाता ने गायों की मौत को लेकर पूछ कि गौशालाओं में गायों को जानवर नोच कर खा रहे हैं। इस पर राजभर ने हंसते हुए कहा कि अब हमारी सरकार में आपको गाएं सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे। आप लोग पत्रकार हैं, इसीलिए आप किसी एक खबर को पकड़ कर उसे जबरदस्ती खिंचने की कोशिश करते हैं। आप अपना चश्मा बदल कर देखिए, कहीं कोई भी ऐसी घटना नहीं हो रही है।
सपा सरकार में लोगों में जाने गवाईं
कुम्भ के आयोजन को लेकर उन्होंने काफ़ी अतरंगी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार सत्ता में रहेगी उसे हर बारह वर्षों के अंतराल पर महाकुंभ का आयोजन तो कारवाना ही पड़ेगा। फ़र्क़ बस इतना है की भाजपा सरकार में इसका आयोजन कुशलता से हुआ है। वही पिछली बार के आयोजन में सपा सरकार के आयोजन में काफ़ी ज़ाने चली गयी थी।
निषाद को लेकर विवादित बयान
इन सब प्रतिक्रियाओं के बाद जब पत्रकारों ने उनसे कड़े सवाल करने चाहे तो वो भड़क गए। राजभर का कहना है कि प्रेस के लोगों को सच्चाई का चश्मा पहनना चाहिए और सरकार की कमियों के अलावा अच्छाइयों पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे जनता का विश्वास उन पर बना रहे। इसके अलावा राजभर ने संजय निषाद की नाराजगी को लेकर इशारों में कहा कि जिसका पेट भरा होगा वो कुछ नहीं कहेगा। जिसका पेट नहीं भरेगा वही सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा।