सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले की महेशगंज थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट पर आरोपी के विरुद्ध की कार्रवाई।मिली जानकारी के अनुसार जिले के महेशगंज थाना इलाके के लोदीपुर उतरार निवासी प्रदीप कुमार सरोज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बंध में सोशल मीडिया पर अमर्यादित, आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थानाध्यक्ष महेशगंज मनोज कुमार तोमर द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा साइबर साक्ष्यों के आधार पर त्वरित छानबीन करते हुए आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने बताया कि पीएम व सीएम के विरुद्ध आरोपी ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह, दुष्प्रचार या कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली पोस्ट करने वाले के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।






