असद ने मां-चार बहनों को उतारा मौत के घाट, पिता ने भी दिया साथ, वीडियो में बताई हत्या की वजह
जन एक्सप्रेस/लखनऊ। लखनऊ नए साल पर राजधानी लखनऊ के एक होटल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आगरा के रहने वाले 24 साल के असद नामक युवक ने अपने पिता के साथ मां और चार छोटी बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले गला घोंटा और फिर हाथ की नस काटकर मौत के घाट उतार दिया। नए साल की सुबह हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई हैरान है। बुधवार सुबह पांच हत्याओं की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पहले नस काटी फिर गला दबाया
हत्या की बात कबूलने वाले आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी असद ने आरोप लगाया कि बस्ती में कुछ लोग लड़कियों को बेचने का धंधा करते हैं। उसे डर सता रहा था कि बस्ती के लोग कहीं उसकी बहनों को भी बेच न दें। घर छीनने की कोशिश की जा रही थी। इसी वजह से उसने अपनी बहनों और मां को खुद ही मार दिया। असद ने वीडियो में आरोप लगाया कि मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके रिश्तेदार ही जिम्मेदार हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे। हम ये नहीं चाहते थे।
धर्म परिवर्तन करना चाहता था असद
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में असद कह रहा है कि उसका परिवार बदायूं का रहने वाला है। हम पर आरोप लगते हैं कि हम बांग्लादेशी हैं। जबकि बदांयू में उसकी ताई रहती है जिन पर हमारे भारतीय होने के सारे प्रमाण हैं। बस्ती वालों से तंग आकर उनका परिवार धर्म परिवर्तन करना चाहता था और घर को मंदिर के लिए देना चाहता था।
सीएम योगी से की असद की गुहार, हमारे घर पर सिर्फ मंदिर बने…
कातिल असद ने वीडियो में सीएम योगी से गुहार लगाकर कहा कि वह चाहता है कि उसके घर पर मंदिर बने। ‘हर मुसलमान एक सा नहीं होता है। हिंदुस्तान के अंदर फिर किसी परिवार को ऐसा न करना पड़े। जीते जी नहीं तो मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए। आप सच्चे हिंदू और ठाकुर हैं। तो मेरे घर में मंदिर बनना चाहिए।
पुलिस पर भी सवालिया निशान
असद ने वीडियो में पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। असद वीडियो में दबंगों का नाम लेते हुए कहा रहा है कि कि इन लोगों ने पूरी पुलिस चौकी को अपने हाथ में ले रखा है। पुलिस वालों को मोटा पैसा देते हैं इसलिए पुलिस भी इन लोगों के ही फेवर में रहती है।
आठ दिन पहले पड़ोसियों से लड़कर निकला था परिवार
असद के पिता बदन का एक पुराना शिकायत सामने आया है। जिसमें उसने बताया कि 18 दिसंबर को दबंगों ने उनके घर पर पथराव किया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। बदन ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई नहीं की। इस बात से बदन आहत था। इसी वजह से हिंदू धर्म अपनाने और अपने मकान में मंदिर बनवाने की घोषणा की थी। परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी। आठ दिन पहले पड़ोसियों से लड़कर ही पूरा परिवार घर से निकला था. पहले सभी लोग अजमेर गए उसके बाद 30 दिसंबर को सभी लखनऊ पहुंचे थे।
बेटी को बेचने की मिलती थी धमकीं
सोशल मीडिया पर असद के पिता बदर का एक वायरल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बदर कह रहा है कि 17 साल से मुहल्ले के लोग परेशान कर रहे थे। प्रताड़ित कर रहे थे.. उसका मकान हड़पना चाहते थे। उसकी बेटी को हैदराबाद में बेचना चाहते थे। मुसलमानों के अत्याचार से परेशान होकर ही बदर और असद ने हिंदू धर्म अपनाना चाहते थे।
यह भी पढ़े:-