8 करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना कोठी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास 8 करोड रुपए की कीमती अष्टधातु की मूर्ति व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों के पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर सघन अभियान चला रही है। जिसमें शनिवार को थाना कोठी पुलिस को मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर शनिवार को दो आरोपी अमन चौरसिया उर्फ नाजिम पुत्र रामकुमार निवासी सर्वजीत बाजार, देवीगंज व सोमनाथ गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद निवासी औरवा भवानी मंदिर के सामने थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को हैदरगढ़ बाराबंकी रोड गोमती पुल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में 8 करोड़ रुपए की कीमती अष्टधातु की मूर्ति व एक पुत्र बैग सहित एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व और वह औरवा भवानी से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में देखा कि चार-पांच लोग एक मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर जमीन में गाड़ रहे थे। व्यक्तियों के वहां से चले जाने के बाद हमने मूर्ति को जमीन से निकाल लिया। और मूर्ति के अष्टधातु होने की पुष्टि के बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।