महराजगंजशिक्षा-रोज़गार

परीक्षा केंद्रों से सीसी कैमरे के यूजरनेम और पासवर्ड मांगे

डीआइओएस ने सभी विद्यालयों को जारी किए निर्देश। बोर्ड परीक्षा के दौरान कैमरों से होगी आनलाइन निगरानी।

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। जनपद महराजगंज के माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनकी सीसीटीवी कैमरे से आनलाइन मानीटरिंग होगी। विद्यालयों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे के यूजरनेम और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराए हैं।

परीक्षाओं महराजगंज में 111 परीक्षा केंद्र

डीआइओएस ने पत्र जारी कर जल्द ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए जिले में 111 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिन पर 72606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल व इंटर दोनों ही परीक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षाओं के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनका कंट्रोल रूम भी बनेगा, जहां से अधिकारी परीक्षा के समय विद्यालयों में आनलाइन निगरानी रखेंगे।

सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। संबंधित केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरों के यूजरनेम और पासवर्ड डीआइओएस कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए हैं। जिससे परीक्षा के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए डीआइओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कार्यालय में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरों के यूजरनेम और पासवर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button