उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

ऋण वितरण में सुस्ती पर डीएम सख्त, स्वदेशी मेले में लगेगा स्पेशल लोन कैंप

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति एवं औद्योगिक इकाइयों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी जैसी रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 में 1700 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 3026 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बैंकों द्वारा 1009 आवेदन स्वीकृत कर 938 आवेदकों को ऋण वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 अक्टूबर को पीजी कॉलेज मैदान में ऋण मेला आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि 18 अक्टूबर तक संतोषजनक प्रगति न होने पर संबंधित बैंक प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 160 लक्ष्य के विरुद्ध 143 आवेदन भेजे गए, जिनमें 75 स्वीकृत और 66 में ऋण वितरण हो चुका है। ओडीओपी योजना में 26 लक्ष्य के सापेक्ष 47 आवेदन भेजे गए, जिनमें 23 स्वीकृत और 15 वितरित हैं।
व्यापार बंधु बैठक में जिलाधिकारी ने जीएसटी पंजीयन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि व्यापारी अधिक से अधिक लोगों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करें ताकि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने दुकानों पर घटित जीएसटी दर सूची प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, उपायुक्त राज्यकर हरिशंकर प्रसाद, सहायक आयुक्त सहित जिले के व्यापारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button