उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़
एएसपी ने अर्दली रूम में की विवेचनाओं की समीक्षा

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने थाना कंधई पहुंचकर अर्दली रूम किया। उन्होंने अर्दली रूम में मौजूद विवेचकों से एक-एक कर उनकी विवेचना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुरानी लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुराने केसों का खुलासा करने के निर्देश दिए। अवैध शराब, असलहा, मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे लोगों को जेल भेजने को कहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र भदौरिया समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे। बैठक के दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की प्रगति, गुणवत्ता पूर्ण विवेचना, समयबद्ध निस्तारण तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया।






