ऑपरेशन क्लीन के तहत माल निस्तारण में बहराइच प्रदेश में अव्वल: एएसपी ग्रामीण

ऑपरेशन क्लीन के तहत निस्तारित किए गए 2600 मामले
बहराइच। जिले के थानों में पुलिस की ओर से विभिन्न मामलों में माल और वाहन के निस्तारण को लेकर जनपद प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने दी। वह आज रविवार को पुलिस लाइन में माल निस्तारण के मामलों की समीक्षा कर रहे थे।
जनपद बहराइच भारत नेपाल सीमा से सटा होने के कारण अति संवेदनशील श्रेणी में आता है जिसके कारण तस्करी की गतिविधियां भी वाहनों के माध्यम से की जाती हैं ऐसे में जिले के 22 स्थान में थानों में करीब तीन हजार मामले पेंडिंग चल रहे थे। जिनके निस्तारण के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी द्वारा “ऑपरेशन क्लीन” के तहत माल निस्तारण हेतु गोष्ठी की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें सभी थानों के नोडल अधिकारी, हेड मोहर्रिर, कोर्ट मोहर्रिर व पैरोकार उपस्थित थे। एएसपी ग्रामीण डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 26 सौ मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। इनमें कुछ मामले अदालत के आदेश पर निस्तारित किए गए हैं तो वहीं कई मामले में नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिले के विभिन्न स्थानों पर कुछ मामले ही लंबित हैं। जिनका शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा इसी को लेकर विभिन्न स्थानों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि थानों पर अधिग्रहित माल निस्तारण के मामले में बहराइच प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। शेष लंबित मामले जल्द निस्तारित कर लिए जाएंगे।