अयोध्या एकेडमी ने सीबीएसई परीक्षा में रचा इतिहास
हाईस्कूल व इण्टरमीडियट दोनों वर्गों में 100% सफलता, छात्रों ने बढ़ाया जिले का मान

जन एक्सप्रेस अयोध्या। 13 मई 2025 को घोषित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में अयोध्या एकेडमी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक गुणवत्ता का परचम लहराया। सत्र 2024-25 में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे समस्त जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के मेधावी छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया।
इण्टरमीडियट परीक्षा में कला वर्ग के अंश कुमार वर्मा ने 95% अंकों के साथ टॉप किया। रूचि वर्मा ने 92% और तृप्ति जायसवाल ने 91% अंक अर्जित किए। विज्ञान वर्ग में उदय प्रताप सिंह ने 87.6% व सुमित तिवारी ने 86.8% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में आरोही सिंह 92% अंकों के साथ अव्वल रहीं। इनके साथ अनेक छात्रों ने 85% से अधिक अंक हासिल कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की।
हाईस्कूल में निकिता, परी और अतुल बने जिले के होनहार
प्रबंधन व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामना हाईस्कूल के परिणाम भी बेहद प्रभावशाली रहे। निकिता शर्मा ने 93.4%, परी सोनी ने 90.4%, और अतुल पाण्डेय ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया। इनके अतिरिक्त कई छात्रों जैसे प्राची तिवारी, इच्छा पाण्डेय, सौरभ गुप्ता आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रदीप तिवारी ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या श्रीमती सौम्या अचारी सहित समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में यह खुशी का अवसर और भी विशेष बन गया।