बहराइच: नीलगाय से टकराई बुलेट, शिक्षक की मौत, साली की हालत गंभीर

जन एक्सप्रेस/पयागपुर: बहराइच बुधवार की शाम गोंडा–बहराइच हाईवे पर झाला तरहर के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उनकी साली गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बब्बन सिंह (पुत्र पंडित सिंह), निवासी पंडित पुरवा, ग्राम सभा लालपुर, थाना पयागपुर, बुलेट मोटरसाइकिल से अपनी साली को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर आई नीलगाय से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बब्बन सिंह और उनकी साली गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल बहराइच पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बब्बन सिंह की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं उनकी साली का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिक्षक पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल बना हुआ है।






