अन्य खबरे
सरकार ने गेहूं पर आढ़तियों की आढ़त कम करके ज्यादती की : बजरंग गर्ग
हिसार । हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि राज्य सरकार के अनाज खरीद के सभी दावे फेल हैं। इससे जहां किसान परेशान हैं, वहीं सरकार ने गेहूं खरीद पर आढ़तियों का कमीशन कम करके उनसे ज्यादती की है।
बजरंग गर्ग बुधवार को अग्रोहा अनाज मंडी में व्यापारी व किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं, मगर सरकार की तरफ से गेहूं खरीद के मंडियों में कोई पुख्ता प्रबंध तक नहीं है।