बाराबंकी: कप्तान ने बढ़ाया “रसोइया” का मान!

-
21 वर्ष से कार्यरत महिला रसोइया ने किया मेस का लोकार्पण, हुई भावुक!
-
एसपी दिनेश सिंह की कार्यशैली बनी मिसाल, नि:शुल्क कराया भोजन
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बाराबंकी। जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का जिस स्थान पर खाना बनता रहा हो उस स्थान पर गंदगी एवं तमाम अव्यवस्थाएं देखकर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ऐसे स्थान रंग रोगन साफ सफाई एवं सुसज्जित कराए जाने के निर्देश मातहतों को दिए, कप्तान द्वारा स्वयं भी इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही आखिरकार परिणाम सुखद रहा और इस स्थान का ना सिर्फ कायाकल्प हुआ बल्कि यहां पर टीवी आज की भी व्यवस्था कराई गई।
जीर्णोद्धार के बाद इसका रूप एकदम बदल गया और जब मौका आया इसके लोकार्पण का तो पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इसका लोकार्पण न कर बल्कि विगत 21 वर्षों से रसोईया के पद पर कार्यरत लज्जावती के माध्यम से कराया, निश्चित ही लज्जावती ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि जिस्म इसमें वह खाना बनाती रही एक दिन उन्हें इस मैच का लोकार्पण करने का मौका मिलेगा, लोकार्पण करने के उपरांत लज्जावती भावुक हो उठी।
एसपी ने टेलीफोनिक वार्ता के क्रम में बताया कि लोकार्पण के उपरान्त मेस में उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ भोजन किया गया व खाने की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई बनाए रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन सुमित त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।