अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश

डॉक्टर्स डे पर बरकत अली का अनूठा सम्मान, डॉक्टरों पर की पुष्प वर्षा

जन एक्सप्रेस/अंबेडकरनगर : डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर जिले में एक दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला, जब समाजसेवी बरकत अली ने अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर वहां के सभी डॉक्टरों का पुष्प वर्षा कर भव्य सम्मान किया। इस कार्यक्रम ने अस्पताल परिसर को श्रद्धा, कृतज्ञता और उत्साह से भर दिया।

बरकत अली ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.एन. यादव सहित दर्जनों डॉक्टरों को माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा के माध्यम से उनके सेवाभाव, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया।

सम्मानित डॉक्टरों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
डॉ. आर.पी. जायसवाल, डॉ. डी.पी. वर्मा, डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. योगेश वर्मा, डॉ. विवेक पांडे, डॉ. नंदलाल, डॉ. विपिन वर्मा, डॉ. के.जे. पांडे, डॉ. सी.एस. यादव, डॉ. अविनाश रस्तोगी, डॉ. उबैदुर्र रहमान, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. ए.के. चौधरी, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. संजय खरवार, डॉ. पुरेंद्र कुमार, डॉ. अब्दुल अलीम, डॉ. कपिल, डॉ. आयुष त्रिपाठी, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. आर.एस. वर्मा, डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. मुख्तार शेख, डॉ. आर.एम. वर्मा, डॉ. रीना राजभर, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. कौशल चंद्र भारती, डॉ. गुलाब चंद खरवार, डॉ. चंद्रेश, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. मुस्तईद बेग, डॉ. नायला आफशीन, डॉ. शालू मिश्रा, डॉ. अर्जीता श्रीवास्तव, डॉ. गौरी पांडे और अन्य।

बरकत अली ने भावुक होकर कहा:
“आप सभी डॉक्टर हमारे समाज के असली हीरो हैं, जो दिन-रात निस्वार्थ सेवा में लगे रहते हैं। आज आपके प्रति कृतज्ञता जताना हमारा कर्तव्य है। पुष्पवर्षा कर आपको सम्मानित करते हुए हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
पूर्व प्रधान दिनेश कुमार, युवा समाजसेवी मोहम्मद तालिब, सभासद प्रतिनिधि सोमू मौर्य, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग।

डॉक्टर्स डे पर यह आयोजन न केवल समाज के सेवकों को सम्मान देने का प्रतीक बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सेवा और संवेदनशीलता का संदेश दे गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button