सुपर चैलेंज कप बरेठी में भदेदू की टीम ने जीत दर्ज की
प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गांव के शिवबली यादव ने दिया

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी के छठवें दिन क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच महाराजपुर U 19 बनाम चौरा U 19 के बीच खेला गया जिसमें महाराजपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें चौरा ने निर्धारित 12 ओवर में 86 रन बना पाए महाराजपुर लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में ऑल आउट हो गए ।इस मैच के हीरो रहे अनुराग जिन्होंने शानदार 2 विकेट और 32 रन बनाए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सम्मानित ग्रामवासी प्रीतम श्रीवास द्वारा दिया गया, वहीं दूसरा मैच कसहाई बनाम भदेदू के बीच खेला गया ,जिसमें भदेदू टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें कसहाई ने निर्धारित 15 ओवरों में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गए जिसमे भदेदू टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया । इस मैच के हीरो रहे प्रताप सिंह ने 25 रन 3 विकेट लिया ।इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गांव के शिवबली यादव द्वारा दिया गया,वहीं तृतीय मैच हरीशनपुर बनाम सिकरिया के बीच खेला गया जिसमें हरीशनपुर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सिकरिया निर्धारित 15 ओवरों में 215 ही बना पाई वही हरीशनपुर टीम ने 15 ओवर में 109 रन ही बना पाए मैच के हीरो रहे दानिश ने शानदार 105 रन बनाए मैन आफ द मैच का पुरस्कार सम्मानित क्षेत्रवासी व्योहरा प्रधान राजेश कुमार द्वारा दिया गया ।चौथा मैच हरीशनपुर U 14 टीम और नई दुनिया U 14 के बीच खेला गया जिसमें नई दुनिया टीम विजयी हुई, ग्रीन पार्क स्टेडियम में हर दिन 4 मैच खेले जाते है,इस मौके पर गांव के ग्रामवासी शिवबली यादव ,प्रीतम श्रीवास,राजेश कुमार,राकेश वर्मा,शिवसेवक पांडेय,अरुण तिवारी, श्यामसुंदर निषाद,रोशन सिंह,आशीष वर्मा, भरत लालनामदेव, राकेश कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, रामसागर निषाद, पंच दीप राजपूत, अनुज यादव, राहुल सिंह, धर्मेंद्र, नरेंद्र कुशवाहा, उत्कर्ष कुमार यादव और भी क्षेत्रवासी दूर दराज से आए हुए दर्शक उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के अध्यक्ष फूलचंद्र निषाद एवं आयोजक अभिनन्दन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।






