उत्तर प्रदेश

भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा: अमित शाह

बरेली। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग वहां मौजूद हैं।

बता दें कि बुधवार देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चलती रहीं। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है।

अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि छत्रपाल गंगवार को वोट देकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने में अपना सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने भारत जोड़ो यात्रा से चुनाव की शुरुआत की थी, लेकिन 4 जून के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो’ यात्रा से इसका समापन होने वाला है। दो चरण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी नजर नहीं आ रही है, जबकि मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि 2010 और 2012 में बरेली में भीषण दंगे हुए, लेकिन कांग्रेस और सपा वाले बरेली वालों के साथ नहीं थे। 2017 में आपने भाजपा की सरकार बनाई और भाजपा ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया। इतने कम समय के अंदर योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button