देश
जम्मू से दोनों सीटों की जीत पर भारतीय जनता पार्टी ने रियासी में मनाया जश्न।
कटरा । लोकसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा व डॉ जितेंद्र सिंह ने तीसरी बार जीत अपने नाम की। इस मौके पर तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। कटरा में डोल नगाड़े के साथ जीत का जश्न मनाया गया। वही इस मौके पर जिला हेड क्वार्टर पर भी भारतीय जनता पार्टी ने विजय रैली निकालकर जीत की खुशी मनाई तमाम कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी व्यक्त की हालांकि भारतीय जनता पार्टी 370 और 400 पर तो नहीं कर पाई लेकिन एनडीए को पूर्ण बहुमत देश की जनता ने एक बार फिर दिया है और भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।