जफराबाद में SOG की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की हेरोइन के साथ 3 अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को जफराबाद थाना पुलिस व SOG जौनपुर ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए अंतरजनपदीय नशीला पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों के पास से 400 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (हेरोइन) बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल, डिजिटल तराजू, 07 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
संयुक्त टीम ने आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में आज सुबह बेलांव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर लगभग 2:45 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को उस समय दबोच लिया जब वे गाजीपुर से जौनपुर सप्लाई के लिए हेरोइन लेकर आ रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राकेश यादव पुत्र कन्हैया यादव, निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर (उम्र 23 वर्ष)
2. सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामजनम यादव, निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर (उम्र 26 वर्ष)
3. आकाश चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान, निवासी नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र 22 वर्ष)
पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर के खास व्यक्तियों को ऊंची कीमत पर सप्लाई करते थे और उसी से अपनी आमदनी चलाते थे।
बरामद वस्तुएँ
400 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 80 लाख रुपये)
एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल
03 एंड्रॉयड मोबाइल
04 की-पैड मोबाइल
01 डिजिटल तराजू
अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 282/25, धारा 8/21/29/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, उ0नि0 जयदीप, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह, हे0का0 दुर्गेश पांडेय, हे0का0 अरुण मिश्रा, का0 प्रवीण राय, हे0का0 तेजबहादुर सिंह, उ0नि0 त्रिवेणी सिंह (SOG प्रभारी), उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 रामप्रताप सिंह, हे0का0 औरंगज़ेब खान, हे0का0 कमलेश यादव, का0 आनंद कुमार सिंह।






