कानपुर

सुरक्षित गर्भ समापन व परिवार नियोजन के विषय में महिलाओं को दी जानकारी

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। सोमवार को स्वैच्छिक संस्था प्रगति सेवा संस्थान के सहयोग से सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी ने एस. एच. जी. समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने सुरक्षित गर्भ समापन तथा परिवार नियोजन के विषय में महिलाओं को जानकारी दी।
बताया कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी, हिचक ,शर्म ,सामाजिक कारण, पैसे की कमी ,और साधन की अनुपलब्धता के कारण आज भी महिलाएं असुरक्षित गर्भपात कराने को मजबूर हैं। सरकारी अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनें भीड़ और स्टाफ का संवेदन हीन व्यवहार भी घरेलू उपाय अप्रशिक्षित एडवाइस के पास जाने को मजबूर करता है। इसी असमानता के प्रति सामान्यता लाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी के द्वारा महिलाओं को एमटीपी एक्ट के तहत सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर चर्चा की और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया! सुरक्षित गर्भ समापन पर चर्चा करते हुए बताया कि आज के दौर में गर्भधारण से बचने का हर संभव उपाय है ताकि किसी अवांछित स्थितियों से बचा जा सके हर स्त्री को याद रखना चाहिए कि शरीर उसका है और उस पर पहला अधिकार भी उसी का है लिहाजा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी उसका पहला कर्तव्य है। साथ ही एमटीपी एक्ट के बारे में बताते हुए असुरक्षित गर्भपात के नुकसान से भी अवगत कराया गया। बैठक में संस्था प्रमुख कल्पना सिंह व 25 महिलाएं उपस्थित रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button