तेजाब डालने की धमकी देने वाला दबंग शोहदा गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। सरकार महिलाओं, लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चाहे जितने कड़े- कठोर कानून बनाए परंतु अपराधी,शोहदे अपनी हरकतों से बाज आने वाले नहीं हैं। कल्याणपुर थाना अंतर्गत मसवानपुर निवासी एक अपराधी शोहदे ने कल्याणपुर थाने में शिकायत के बाद भी लडक़ी को रास्ते में रोककर शोहदे ने कट्टा लगाकर छेडख़ानी की। छेडख़ानी का विरोध करने पर शोहदे ने लडक़ी के चेहरे पर तेजाब डालने व जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के द्वारा पुलिस में सूचना देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे गया। पुलिस ने मुकदमा लिख कर दबंग शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है। आदर्श नगर मसवानपुर निवासी अर्जुन मौर्य एक आवारा किस्म का लडक़ा है। वह अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक लडक़ी से आए दिन रास्ता रोककर आते जाते छेडख़ानी करता रहता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। लडक़ी के परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना कल्याणपुर को दी। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर शोहदे का हौसला बढ़ता गया। सोमवार को जब सुबह लडक़ी घर के किसी काम से बाहर जा रही थी तभी अर्जन मौर्य ने उसका रास्ता रोककर कट्टा लगाकर छेडख़ानी की। बात ना मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
लडक़ी ने जब घटना परिवार और पुलिस को बताने की बात कही तो लडक़े ने गोली मारने की धमकी देते हुए लडक़ी के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली व फरार हो गया। मामला मीडिया में चर्चित होने के बाद कल्याणपुर पुलिस हरकत में आई और दबंग शोहदे को गिरफ्तार कर लिया गया है।