ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में बाइक सवार दंपती गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

जन एक्सप्रेस/अमेठी: पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा पावर हाउस के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब दस बजे तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम जिले की ओर से आ रहे थे। मोड़ के निकट पहुंचते ही दोनों वाहनों में आमने–सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास मौजूद लोगों में अफरा–तफरी मच गई। हादसा इतना जोरदार था कि उसी समय सड़क के किनारे से गुजर रहा बाइक सवार दंपती इसकी चपेट में आ गया।घटना में घायल बाइक सवार की पहचान दिनेश गुप्ता (35) पुत्र छेदीलाल गुप्ता और उनकी पत्नी सुषमा (30) निवासी चंदौकी, लोहारन का पुरवा के रूप में हुई है। दोनों पति–पत्नी किसी काम से भेंटुआ बाज़ार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे घोरहा पावर हाउस के पास पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रहे दोनों भारी वाहनों की भिड़ंत ने उन्हें सीधे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सीएचसी भेंटुआ पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाज़ुक बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल अमेठी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।इधर, सूचना पर पहुंची पीपरपुर थाने की पुलिस ने ट्रक और डीसीएम को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों पर नियंत्रण की मांग उठाई है।






