सीएम योगी से बोली नन्ही बच्ची प्लीज़ मेरा एडमिशन करा दीजिए
योगी, स्कूल में एडमिशन कराने का दिया आदेश वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : कालिदास मार्ग सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में एक अनोखा और भावुक कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। एक नन्ही सी बच्ची सीधे सीएम से गुहार लगाने पहुंची—”प्लीज़, मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिए…”। बच्ची की मासूमियत और उसकी सच्चाई से प्रभावित होकर सीएम मुस्कुराए और प्यार से पूछा, “किसमें कराना है? 10वीं में या 11वीं में?”
सीएम योगी और बच्ची के बीच हुई यह दिल छू लेने वाली बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची के आग्रह को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत गृह सचिव संजय प्रसाद को उसका आवेदन सौंपते हुए कहा—”तुरंत इसका एडमिशन कराओ।”
जनता दर्शन में आम जन की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और तत्काल समाधान देने के लिए पहचाने जाने वाले सीएम योगी का यह मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। बच्ची की मासूम अपील पर मुख्यमंत्री की त्वरित कार्रवाई ने जनता का दिल जीत लिया है।
सीएम योगी की संवेदनशीलता और प्रशासनिक सक्रियता का यह ताज़ा उदाहरण अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो को हज़ारों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर मुख्यमंत्री की तारीफ की है।
बच्ची की मुस्कान और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने इस मुलाकात को यादगार बना दिया।






