संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दरोगा की मौत, एसपी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना बड्डूपुर में तैनात दरोगा की थाना परिसर के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति हो गई। जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के काशीपुर थाना क्षेत्र के निवासी 59 वर्षीय रामस्वरूप डायल हंड्रेड 1712 पर दरोगा के पद पर तैनात थे।
बुधवार को सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म करवा बड्डूपुर कोतवाली में शौच के लिए गए थे। इसी दौरान वह शौचालय में गिरे हुए पड़े पाए गए। जहां यह सब देख कर गर्मियों में हड़कंप की स्थिति हो गई।आनन-फानन में पुलिसकर्मी दरोगा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदनाएं प्रकट की।