बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में सूजा घोंप की हत्या

जन एक्सप्रेस/कानपुर: बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के गुलियाना इलाके में शनिवार काे बिजली के बिल को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हो गई। दो हजार रुपए बिजली बिल जमा करने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले छोटे भाई के सिर पर 5 डंडे मारे। चीख सुनकर पिता मौके पर पहुंचे। पिता ने छोटे बेटे को पकड़ा। इसी दौरान जितेंद्र घर से बर्फ तोड़ने वाला सूजा उठा लाया और छोटे भाई के सीने में घोंप दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हुसैन अफसर तिराहा गुलियाना मोहल्ले में विजेंद्र और जितेंद्र यादव दो भाई और अपने परिवार के साथ रहते थे। परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इस समय गर्मी की वजह से इस महीने बिजली का बिल ज्यादा हो गया था। बिजली का बिल अदा न होने के चक्कर में चार दिन पहले घर की बिजली भी कट गई थी। इससे पूरा परिवार परेशान थे इसी को लेकर सुबह दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों में आपस में जमकर मारपीट भी हुई। इस बात को लेकर आक्रोशित भाई ने घर में रखा बर्फ काटने वाले सूजे से पेट में ताबड़तोड़ वार करके विजेंद्र की हत्या कर दी। खून देखकर परिवार में कोहराम मच गया और उसे आनन-फानन में उर्सला अस्पताल ले गए। यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। खून से सने सूजे को बरामद कर लिया है। हत्या करने के बाद बड़े भाई जितेंद्र और पिता पवन मौके से भाग गए। पुलिस ने पीछा कर दोनों को चकेरी के पास से पकड़ लिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।