यहां हिंदू-मुस्लिम को बांटा जा रहा है: भाजपा
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है। पश्चिम बंगाल की भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है, यहां हिन्दू-मुस्लिम को बांटा जा रहा है। मुस्लिम लोगों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी ने सबको खुला छोड़ दिया है। सिर्फ रामनवमी पर ही नहीं बल्कि दुर्गा विसर्जन, सरस्वती पूजा शोभायात्रा पर हमला होता है। उन्होंने कहा कि इस घटना की एनआईए द्वारा जांच होनी चाहिए। वोट बैंक की राजनीति के चलते पुलिस हिंदुओं को गिरफ़्तार कर रही है।
सोमवार को प्रेसवार्ता में मालदा से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र के साथ काम कर रहे हैं और सभी वंचितों को (हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों) को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी इन योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि ‘श्रीराम’ का नाम गाली है। ‘श्रीराम’ का पवित्र नाम लेने से लोगों का पाप खत्म होता है। बंगाल में श्रीराम के नाम पर लोग एकत्रित हो रहे हैं और ये सागरदिगी के चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया है।