केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा
दिल्ली का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने गुरुवार को अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक में केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसने सत्र की अवधि पांच दिन से बढ़ाकर दस दिन करने का नोटिस भी दिया था। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा के 8 विधायक शामिल हुए। भाजपा ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल सरकार के दो मंत्री सलाखों के पीछे हैं और सरकार पर कई घोटालों का आरोप है। ऐसे में इस सरकार को पद पर बने रहने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
साथ ही भाजपा ने बजट सत्र को 10 दिन बढ़ाने और दस विषयों पर चर्चा का नोटिस भी दिया है। बैठक में बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र केवल पांच दिनों के लिए बुलाया गया है, जिसमें से केवल दो दिनों के लिए प्रश्नकाल का प्रावधान रखा गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि जिन विषयों के लिए नोटिस दिए गए हैं, उनमें वायु प्रदूषण की स्थिति, पेयजल संकट, नए स्कूल कॉलेज न खुलना और स्कूलों में शिक्षकों की कमी, राशन की आपूर्ति न होना, मोहल्ला क्लीनिकों में अनियमितता पर चर्चा शामिल है। दूसरी ओर भाजपा शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हमलावर है और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर घर-घर संपर्क अभियान चला रही है।
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया द्वारा किये गए शराब घोटाले पर भी बोल दो, सत्येंद्र जैन द्वारा किये गए कुकृत्यों पर भी बोल दो, कबतक ये नकली आसूं बहाकर सहानुभूति लेते रहोगे। ना एक नया स्कूल खुला और बदहाल मोहल्ला क्लिनिक की असलियत किसी से छुपी नहीं। बस AAP की गंदी राजनीति ने दिल्ली को पीछे रखा हुआ है। दरअसल, वह अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि आज इन स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनाने वालों को बिलकुल झूठे मामलों में प्रधान मंत्री जी ने जेल भेज दिया।