उत्तराखंड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रथम ग्राम माणा में सुनेंगे प्रधानमंत्री की मन की बात
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने को लेकर उत्तराखंड में भाजपा तैयारी कर रही है। यहां भाजपा नेता अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम को सुनेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट बद्रीनाथ के माणा में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं माणा तथा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह हर्षिल में मन की बात सुनेंगी। हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ऋषिकुल में संत महात्माओं के साथ मन की बात का श्रवण करेंगे। सांसद तीरथ सिंह रावत क्षेत्रीय लोगों के साथ की मन की बात सुनेंगे।