उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव में भाजपा की होगी एकतरफा जीत- बी एल वर्मा

फिरोजाबाद । केन्द्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीलाल पर निशाना साधते हुये कहा है कि उनके दो-दो मंत्री जेल में हैं । मुझे लगता है कि जल्द ही उनका भी नम्बर आने वाला है। उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत का दावा किया है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा मंगलवार को फिरोजाबाद निकाय चुनाव में भाजपा महापौर पद की उम्मीदवार कामिनी राठौर के पक्ष में आयोजित बाइक रैली में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान प्रथम चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव छोटा हो या बडा हो पूरी तरह से तैयार रहती है। भाजपा के कार्यकर्ता 365 दिन बूथ पर काम करते हैं। चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो, नगर पंचायत हो सभी में भाजपा तैयारी करती है। निकाय चुनाव में जनता भाजपा का कमल खिलाने को तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बंगले को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। जब वह अन्ना हजारे के नहीं हुये तो किसके हो सकते हैं। उनके बारे में दिल्ली की जनता सब जानती है। उनके दो-दो मंत्री जेल में हैं, मुझे लगता है कि जल्द ही उनकी भी बारी है। भाजपा उम्मीदवार द्वारा पैसे वांटने के वीडियो वायरल होने के आरोप पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विकास, ईमानदारी और अपने कार्यों पर चुनाव लडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button