मनोरंजन

Box Office: घट गई रणबीर कपूर की फिल्म‘एनिमल’की कमाई…

Box Office: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. ये फिल्म पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं और धुंआधार कलेक्शन भी कर रही है. एनिमल’ ने थर्ड संडे को 15 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था और 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं एनिमल’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितने करोड़ की कमाई की है?

एनिमल’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
एनिमल’ की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस गूज रहा है. 63 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म पर पिछले तीन हफ्तों से नोटों की बारिश हो रही है. कमाई की बात करें तो एनिमल’ की पहले वीक की कमाई 337.58 करोड़ रही थी.

दूसरे वीक में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 139.26 करोड़ बटोरे और तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. जहां तीसरे शुक्रवार को एनिमल’ का कलेक्शन 12.8 करोड़ रुपये रहा तो वहीं थर्ड संडे फिल्म ने 14.5 करोड़ का कारोबार किया. अब एनिमल’ की रिलीज के 18वें तीन यानी तीसरे मंडे की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को महज 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ एनिमल’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 517.94 करोड़ रुपये हो गई है.
‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन?
एनिमल’ देश और दुनिया में गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने घरेलू बाजार में रिलीज के 18 दिनों में 517 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड एनिमल’ ने 17 दिनों में 835.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. रिलीज के 18वें दिन एनिमल’ के दुनियाभर में 850 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है

‘एनिमल’ ने 18वें दिन सनी और आमिर की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
‘एनिमल’ ने रिलीज के 18वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन कर सनी देओल की गदर 2 और आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हालांकि ‘एनिमल’ 18वें दिन शाहरुख खान की पठान और जवान को मात नहीं दे पाई. इन फिल्मों के 18वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक

जवान का 18वें दिन का कलेक्शन 13.9 करोड़ था
पठान ने 18वें दिन 11 करोड़ की कमाई की थी.
जवान ने 18वें दिन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
गदर 2 का 18वें दिन का कारोबार 4.6 करोड़ रहा.
दंगल ने 18वें दिन महज 3.95 करोड़ की कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button