लखनऊ
बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री योगी को जन्मदिन की बधाई दी

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 51वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित देश व विदेश से शुभकामनाएं व बधाई मिल रही है।