डूडाहेड़ा में निगम की जमीन पर जमकर चला बुल्डोजर कई मकान और दुकान ध्वस्त, महापौर सुनीता दयाल के अथक प्रयास से 38 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: अपनी छापामार शैली के लिए प्रसिद्ध गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल का आक्रामक तेवर एक बार फिर कहर बनकर टूटा है। इस बार उनके निशाने पर विजयनगर जोन के भू माफिया रहे । निगम की भूमि पर निजी कालोनी काटकर जनता की खून पसीने की कमाई लूटने वालों पर महापौर का गुस्सा फूटा है। गुस्सा भी ऐसा की खुद खड़े होकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिलवाया । इसके साथ ही बालिक इंटर कालेज की स्थापना की घोषणा भी कर दिया । जिससे नागरिकों और आस पास इलाकों में घोषणा से हर्ष व्याप्त हो गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर कालोनियां विकसित हो रही हैं। जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों और राजनेताओं के साथ भूमाफियों की कथित साठगांठ के चर्चे आम हैं। इसी का फायदा उठाकर भू माफिया सरकारी जमीनों यकंपर अतिक्रमण करके कालोनियां काटकर जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई लूटने में लगे हैं। जिनके कृत्यों पर महापौर कहर टूटा है।
छापामार शैली इनका मन पसंद
अवैध कूड़ा गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्रों में डंप करने वालों , सामुदायिक केंद्रों की अवस्थाओं , डीजल चोरी और कलाबाजारी सहित जनता से जुड़े अनेकों अनियमितता के खिलाफ महापौर की छापामार शैली ने सबको पसन्द आई है। भले अपने ही संगठन के कुछ तथाकथित नेताओं की ठेकदारों को संरक्षित करने वाले प्रयास चले हो लेकिन उनके आगे सभी ने घुटने टेके हैं। महापौर की इस शैली से जनता एक बार फिर गलत कार्यों को लेकर लोग बोलने लगे हैं। जिसपर कार्यवाही भी निगम प्रशासन द्वारा हो रही है।महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में जनता को लाभ मिलेगा लेकिन अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानूनी प्रक्रियाओं के तहत प्रशासन कार्यवाही करेगा । इसलिए भू माफिया जल्द से जल्द अपनी आदतें सुधार ले।
भू माफिया संभल जाए अन्यथा हश्र इससे भी बुरा होगा
महापौर ने सभी अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दिया है और सख्त लहजे में सरकारी भूमि पर नज़र गड़ाने से बचने की हिदायत भी दे डाली । उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगला नंबर अमुक का है। अब उनके नाम लेवा के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिस कालोनाइजर के बारे में उन्होंने कार्यवाही की बात कही उसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है ।
ज्ञात हो कि नगर निगम और ग्रेटर नोएडा की सीमा का लाभ उठाकर भू माफिया निगम और ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर भी कब्जा करके उसका लाभ ले रहे हैं। जिसकी शिकायत जनता लगातार करती रही है। लेकिन प्राधिकरण की सुस्ती और कतिपय अधिकारियों की साठगांठ के कारण ऐसे अवैध कार्यों को प्रश्रय लगातार मिलता है।