उत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य खबरें

गाजियाबाद वायु गुणवत्ता सुधार हेतु निगम खरीदेगा पांच आधुनिक मल्टीलेवल एंटी स्मोक गण महापौर तथा नगर आयुक्त ने लिया डेमो

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: वायु गुणवत्ता सुधार हेतु लगातार गाजियाबाद नगर निगम प्रयासरत है जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधुनिक एंटी स्मोक गण सभी ज़ोन हेतु खरीदने की तैयारी चल रही है महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर आधुनिक एंटी स्मोक गण का डेमो लिया गया, मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद भारत गौतम पार्षद अमित त्यागी उपस्थित रहेl

स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में होगा कार्य

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया कि वायु गुणवत्ता सुधार हेतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आधुनिक पांच एंटी स्मोक गण खरीदने की तैयारी चल रही है जिसका डेमो लिया गया मौके पर मल्टी लेवल एंटी स्मोक गण के द्वारा चारों तरफ से पानी के छिड़काव करने की क्रिया को दिखाया गया आधुनिक एंटी स्मोक गण के द्वारा हवा की धूल पर नियंत्रण करने का कार्य किया जाएगा, गाड़ी के चारों तरफ से पानी का छिड़काव के साथ गाड़ी पर लगे वाटर कैनन गण के माध्यम से लगभग 20 मीटर ऊंचाई तक पानी का छिड़काव किया जा सकेगा डेमो में देखा गया इस प्रकार की आधुनिक एंटी स्मोक गण से पांचो जोन अंतर्गत कार्य किया जाएगा जिससे वायु गुणवत्ता सुधार का कार्य स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में होगाl

महापौर सुनीता दयाल द्वारा बताया गया कि आवश्यकता को देखते हुए पांच एंटी स्मोक गण जो की आधुनिक है जिनके द्वारा न केवल अपनी छिड़काव का कार्य बेहतर किया जाएगा बल्कि आग लगने की स्थिति में भी इस्तेमाल में ली जाएगी वर्तमान में पांच एंटी स्मोक गन खरीदने का निर्णय लिया गया है आवश्यकता को देखते हुए पांच आधुनिक एंटी स्मोक गण और खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है जिसके लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, शहर वासियों को वायु की गुणवत्ता बेहतर मिले इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है आधुनिक एंटी स्मोक गण के माध्यम से पांचो जोन में इंदिरापुरम सहित अभियान के रूप में पानी का छिड़काव किया जा सकेगाl आधुनिक एंटी स्मोक गन में वाटर कैनन पंप भी लगाया गया है जिसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर भव्य रूप से पानी का छिड़काव किया जा सकेगा, टैंक की क्षमता लगभग 9000 लीटर पानी की है जिसमें एसटीपी के शोधित जल का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि शहर वासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button