
जन एक्सप्रेस ऋषिकेश। सरस मेले के नवें दिन मंगलवार को प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी तथा ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम बिजलवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर, ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर मनीषा पंवार, सीडीओ वरुणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।मंत्री गणेश जोशी ने मेले में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उत्पादों एवं बिक्री की जानकारी ली और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक निवेश करने वाले 10 उद्यमियों एवं निवेशकों को चेक वितरित किए गए, वहीं अच्छा व्यवसाय करने वाले 10 स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंत्री ने कहा कि “उत्तराखंड की संस्कृति देश की सबसे समृद्ध संस्कृति है, जो दिशा-दर्शन का कार्य करती है। राज्य की 4 लाख 69 हजार से अधिक बहनें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी आजीविका चला रही हैं। इन समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता के चलते देश-विदेश में मांग लगातार बढ़ रही है।”उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत उत्तराखंड में 1 लाख 63 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं, जिससे उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने तीव्र विकास किया है। 12 करोड़ से अधिक शौचालय, 10 करोड़ से अधिक आवास बनाए गए और अब भारत 80 से अधिक देशों को खाद्यान्न निर्यात कर रहा है। 2047 तक भारत निश्चित रूप से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होगा।”कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘गुल्लक-2’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लघु एवं मध्यम उद्यमियों को परामर्श, पूंजी और बाजार उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि 6 अक्टूबर से चल रहा सरस मेला कल 15 अक्टूबर को संपन्न होगा। अब तक डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हो चुकी है।उन्होंने बताया कि सरस मेले में आयोजित ‘गुल्लक-2’ कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों और निजी व्यवसायियों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और रीप परियोजना के तहत 45 विक्रेताओं एवं 22 निवेशकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान निवेशकों ने 36.50 लाख रुपए निवेश की वचनबद्धता जताई।कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाईं द्वारा किया गया।






