उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
मोरम का अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों के साथ ही ओवर लोडिंग के खिलाफ चला अभियान
कार्यवाही से लोकेटरों के साथ ही ट्रक आपरेटरों में मचा हडकंप

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की सख्ती के बाद टास्क फोर्स में शामिल राजस्व विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग हमीरपुर, मौदहा सहित सरीला क्षेत्र में चलाये गये खास चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ अमिताभ राय ने मोरम का अवैध परिवहन करते पकड़े गये 16 ट्रकों के खिलाफ की कार्यवाही। कार्यवाही के दौरान 11 ट्रकों को मौदहा, दो ट्रकों को बिवांर, एक ट्रक को जरिया, एक ट्रक को कुरारा थाने को सौंपा गया, जबकि एक ट्रक का आनलाइन चालान किया गया। पकड़े गये 16 ट्रकों से करीब आठ लाख का राजस्व वसूल किया जायेगा।






