पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत चरित्र पंजिका लिपिक व कथित पत्नी पर मुकदमा दर्ज
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। शहर कोतवाली ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत चरित्र पंजिका लिपिक व एक कथित पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस विभाग में तैनात एक फॉलोअर की कथित पत्नी को उसका नामिनी बनाकर चरित्र पंजिका पर चढ़ा दिया गया। पुत्र ने जब नामिनी को लेकर आवेदन किया तो मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद दोनों के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात चरित्र पंजिका लिपिक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि फॉलोवर बदलूराम थाना फतेहपुर में नियुक्त थे।
जिनकी मृत्यु 11 अगस्त 2017 को हुई थी। मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र रंजीत बहादुर ने नामिनी एवं मृतक आश्रित के रूप में नौकरी के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। इस संबंध में गीता देवी नाम की एक महिला ने भी अपने को मृतक की पत्नी बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। मृतक फलों व बदलूराम का नाम नहीं कौन होगा इसकी जांच पूरी भी नहीं हुई थी। इससे पहले ही तत्कालीन चरित्र पंजिका लिपिक ने कूट रचना करते हुए चरित्र पंजिका पर हस्ताक्षर इट फोटो चस्पा कर नामिनी के कालम में गीता देवी का नाम लिख दिया था।
जिसमें उसने दिनांक नहीं डाली थी। वही गीता देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्कालीन चरित्र पंजिका लिपिक ने बिना किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए या अनुमोदन के उसे नॉमिनी बना दिया। जबकि गीता मृतक की पत्नी है या नहीं इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे। फिलहाल मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने वर्तमान के चरित्र पंजिका लिपिक वीरेंद्र मिश्र की तहरीर पर तत्कालीन चरित्र पंजिका लिपिक व गीता देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।