राजाबारी में बीज भंडार के दुकानदार सहित दो पर केस दर्ज
40 बोरा यूरिया अवैध तरीके से भंडारण करने पर हुई कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: जनपद सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खाद भंडारण की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र राजाबारी झरही पुल के पास आकाश बीज भण्डार के अवैध गोदाम पर पिछले महीने छापेमारी करते हुए गोदाम को सील कर दिया था। मामले में जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस प्रशासन ने उपरोक्त फर्म के दुकानदार समेत दो लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। उनपर आरोप है कि वह बिना उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र के खाद बेच रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते माह 25 जुलाई को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व अपर जिला कृषि अधिकारी सुमित निषाद क्षेत्र के राजाबारी स्थित आकाश बीज भंडार फर्म के गोदाम से 40 बोरी यूरिया इफको ब्रांड, सल्फर 12 बोरी अभिमन्यु ब्रांड, टोटल अभिमन्यु सल्फर 09 बोरी, टोल मैक्स सल्फर 80 बैग, माइक्रोन्यूट्रिएंट दो बोरी व केबीआर बाजरा बीज लगभग 35 बोरी पकड़ा था। पूछताछ के दौरान बीज भंडार संचालक आकाश गुप्ता ने केवल बीज व कीटनाशी लाइसेंस प्रस्तुत किया। जबकि गोदाम में भंडारित अनुदानित यूरिया व गैर अनुदानित अन्य उर्वरकों से संबंधित कोई अभिलेख या उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र प्रस्तुत नहीं किया। लेकिन दुकानदार ने बताया कि रामबदन निवासी ठूठीबारी द्वारा कस्टम विभाग से 40 बोरी अवमुक्त कराया गया था, जिसे बारिश से बचाव के लिए स्टॉक गोदाम पर उतरवाया गया था। ऐसे में सम्बंधित विभाग के जांच में पता चला कि उपरोक्त फर्म के प्रोपराइटर आकाश गुप्ता ने भारत-नेपाल बार्डर पर उर्वरक व्यवसाय के लिए प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र में बिना उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र व अन्य अभिलेखों के ही अनुदानित यूरिया उर्वरक के साथ ही अन्य गैर अनुदानित उर्वरकों का अवैध भंडारण और व्यवसाय किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी तहरीर पर आकाश गुप्ता व रामबदन के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।






