पिसी धनिया में भूसी व रंग मिलाने के मामले का खुलासा
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी दो गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस /संवाददाता
बहराइच। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को नानपारा नगर स्थित एक आवास पर छापेमारी की, जहां पैकेजिंग के लिए भूसी में धनिया पाउडर व रंग मिलाया जा रहा था।टीम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मिलावटी धनिया पाउडर को बरामद कर लिया है। मिलावटी धनिया पाउडर पैकिंग करते हुए मौके पर दो लोगों को पकड़ा गया। वही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खोया बाजार क्षेत्र में भी छापेमारी कर रक्षाबंधन पर बिक्री हो रहे संदिग्ध खोआ का नमूना एकत्रित कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।
69 कि.ग्रा. मिलावटी धनिया पाउडर किया नष्ट
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ नानपारा नगर के कवाबची गली में जबरान पुत्र फखरूल हसन के आवास पर छापेमारी की। मौके पर टीम ने पाया कि भूसी और रंग को धनिया पाउडर के साथ मिलाकर पॉलिथीन बैग में बिक्री के लिए पैक किया जा रहा है। टीम ने 70 किलोग्राम धनिया पाउडर जब्त किया। टीम द्वारा मिलावटी धनिया का 1 किलो नमूना सील किया गया जबकि 69 किलोग्राम मिलावटी धनिया पाउडर को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया।
इसके बाद, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बहराइच के खोया मंडी पहुंची, जहां गुप्ता स्वीट्स और वाटर टैंक चौक के पास काम मोहम्मद की दुकान से मिठाइयों, विशेष रूप से “मेवा लड्डू” के नमूने एकत्रित किए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अभिहित अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
छापेमारी टीम में विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, डॉ. राम तेज, अजय कुमार सिंह, विवेक वर्मा, कमल रावत, मुकेश श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अधिकारी शामिल थे।