जन एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर: थानाध्यक्ष दीपक दुबे सस्पेंड
डीआईजी ने लिया मामले का संज्ञान, थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

जन एक्सप्रेस/ बस्ती: जन एक्सप्रेस की खबर का धमाकेदार असर हुआ है। बस्ती जिले की कोइलपूरा घटना में पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करने के बाद डीआईजी दिनेश कुमार पी बस्ती ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने घुघली थानाध्यक्ष दीपक दुबे को तत्काल सस्पेंड कर दिया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ समय पर कार्रवाई न करने और मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करने के चलते यह सख्त कदम उठाया गया। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
कोइलपूरा घटना: अमानवीयता की हदें पार
कोइलपूरा में किशोर आदित्य कुमार के साथ हुई अमानवीय घटना ने सभी को झकझोर दिया। पीड़ित युवक को न केवल नग्न कर बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं और उसे जबरन पेशाब पिलाया गया। इस हैवानियत के बाद भी घुघली थानाध्यक्ष दीपक दुबे ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की लापरवाही और संवेदनहीनता से आहत होकर आदित्य ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया। इस घटना ने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
न्याय की मांग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
जन एक्सप्रेस द्वारा घटना की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय लोगों और समाज के विभिन्न वर्गों में पुलिस की भूमिका को लेकर भारी आक्रोश है। दोषियों को सख्त सजा दिलाने और पुलिस गश्त व कार्यप्रणाली में सुधार की मांग जोर पकड़ रही है। इस घटना ने न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि समाज को संवेदनशील मामलों में सतर्क रहने का संदेश भी दिया है। मामले की जांच से आगे की कार्रवाई तय होगी।