उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

चित्रकूट में उबाल: व्यापारी पुत्र हत्याकांड में एनकाउंटर के बाद बवाल

40 लाख की फिरौती के बाद हत्या, शव गड्ढे में गाड़ा; एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर, हाईवे 5 घंटे जाम

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के 14 वर्षीय पुत्र के अपहरण और फिर 40 लाख रुपये की फिरौती के बाद निर्मम हत्या के मामले ने अब उग्र रूप ले लिया है। हत्या के बाद शव को गड्ढे में गाड़े जाने की पुष्टि के साथ ही पुलिस कार्रवाई और जनआक्रोश ने पूरे जिले की कानून व्यवस्था को झकझोर दिया है।
पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर, दूसरा घायल
पुलिस के अनुसार, मामले में वांछित आरोपी कल्लू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरा आरोपी इरफान पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस कार्रवाई को आत्मरक्षा में हुई मुठभेड़ बता रही है।
एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर की पुष्टि और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर चित्रकूट–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। यह जाम सुबह से करीब 5 घंटे तक लगातार लगा रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
शव की तस्दीक को लेकर अड़ा रहा जाम
मामले के अपडेट में व्यापारियों की एक टीम आरोपी कल्लू की लाश की तस्दीक के लिए चीरघर पहुंची। व्यापारियों की मांग थी कि सील बॉडी बैग में रखी लाश असल आरोपी की है या नहीं, इसकी पुष्टि के बाद ही जाम खोला जाएगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शव सील है और पोस्टमार्टम के दौरान ही खोला जाएगा, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।
डीएम-एसपी मौके पर, कई थानों की फोर्स तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे तथा व्यापारियों से जाम खोलने की अपील की। मंडल के कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button