टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश : दस आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और नकदी किया बरामद

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले में बुधवार को एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी आरोपी मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुराना माल गोदाम रोड पर दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने और बातचीत कर झांसे में लेते हुए वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. मोसीम, मो. नौशाद, नन्हे, मो. फईम, नईम, मो. इबरार, रिजाबुल, मो. उस्मान, आजम व शहजाद का नाम शामिल है। इनमें से आजम व नौशाद मुजफ्फरनगर व बाकी सभी मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग लिफ्ट देने के बहाने घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। बरामद आधार कार्ड को लेकर टप्पेबाजों ने कहा कि हम लोग अपराध करने के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए फिल्मी तरीके से आधार को कूटरचित कर फोटो या नाम पता को बदल कर धोखाधड़ी करने के उददेश्य से आधार कार्ड बनाते हैं। जिससे की घटना के अपनी पहचान छिपाकर पुलिस से आसानी बच सकें। इसके साथ ही सभी ने बताया कि कई चोरियां भी की थी, जिसमें से कुछ माल बच गया था। यह वही सफेद धातु है तथा पेचकस पिलास व चाभी के सम्बन्ध में सभी बता रहे हैं कि हम लोग आज रात में यहां आसपास चोरी करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक पेचकस, एक पिलास, इक्कीस चाभियाँ, सफेद धातु ( 230 ग्राम ), दस फर्जी आधार कार्ड व टप्पेबाजी के बाइस सौ रुपये नगद बरामद किया। बुधवार को गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया।एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिले की एसओजी टीम ने इनपुट के आधार पर आरोपियों की घेराबंदी कर सबको गिरफ्तार किया है। ये सभी पड़ोसी जिलों में भी वारदात को अंजाम देते थे। शादी ब्याह के सीजन में ये रेकी कर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों में आठ मुरादाबाद और दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और जिले में किराये के कमरे में रह रहे थे। इनके पास से चोरी के आभूषण व फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गए हैं। जिनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।






