कस्बे सहित क्षेत्र में दिखी चेहलुम की धूम, कस्बे और गावों में निकाले गए ताजिए
जन एक्सप्रेस/राजेश पाल
बाजार शुक्ल/अमेठी। इस्लामिक कैलेंडर के दूसरे महीने में मनाए जाने वाले चेहल्लुम की धूम कस्बे सहित क्षेत्र में देखी गई और कस्बे सहित क्षेत्र में ताजिए निकाले गए जो देरशाम कर्बला में सुपुर्द आब किए गए।
इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे और उनके परिवार तथा साथियों की मोहर्रम के महीने में कर्बला के मैदान पर हुई शहादत की याद में मोहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम मनाने की परम्परा है। जिसके चलते बुधवार की रात ताजिया जुलूस निकाला गया जबकि बृहस्पतिवार नेवाज के बाद कस्बे में ताजिया जुलूस निकला गया। मेन मार्केट होते हुए कटरा तिराहे से होकर कर्बला के लिए रवाना हुए जहां पर नम आंखों से ताजिए सुपुर्द आब किए जाएंगे और इसी के साथ मोहर्रम का समापन होगा।
ताजिया जुलूस में जगह जगह लंगर और शरबत की शबील का कस्बे वासियों द्वारा इंतजाम किया गया था। जबकि चेहलुम के जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से नवजोत देखा गया। थाना प्रभारी मय स्टाफ सहित कस्बे में घूमकर जुलूस की व्यवस्था देखते नजर आए शांति पूर्वक चेहल्लुम का त्योहार सम्पन्न कराया।