नानपारा में वरिष्ठ पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, दहशत में परिवार
एसडीएम व सीओ से मिलेगा उपजा का प्रतिनिधि मंडल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नानपारा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल पर दबंगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी। जिससे पत्रकार का परिवार दहशत में है। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आगे की कार्यवाही न होने के कारण पीड़ित परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।इस मामले को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा का प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर ज्ञापन देगा। उपजा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री महेश कुमार गुप्ता, नानपारा तहसील अध्यक्ष मनोज टेकडीवाल एवं महामंत्री दीपक श्रीवास्तव ने हमलावरों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
नानपारा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल की कुछ जमीन ग्राम बहादुर पुरवा में है । कुछ लोग इनकी जमीन पर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद यह मामला अदालत पहुंच गया। एक ओर मामला अदालत में विचाराधीन है। वहीं दूसरी ओर दबंग इस जमीन पर कब्जे का कोशिश में लगे रहते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि बुधवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पत्रकार की बैनामा शुदा भूमि पर कब्जे का प्रयास किया और खेत की देखभाल करने गईंं उनकी पत्नी को घेर लिया, जो किसी तरह जान बचाकर वापस घर पहुंचीं।
इन दबंगों ने पत्रकार श्री अग्रवाल पर भी उसी रात लाठी डंडे से जान लेवा हमला किया और ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी। किसी तरह वे अपने स्टाफ को लेकर भागे और कोतवाली नानपारा में सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने धारा 323,504,506 व 427 के तहत हलीम खां निवासी ग्राम गुरघुट्टा व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया लेकिन पुलिस ने आगे कोई कार्यवाही नहीं की जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
उपजा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री महेश कुमार गुप्ता ने पत्रकार पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उपजा के नानपारा तहसील महामंत्री दीपक श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले को लेकर उपजा का प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष मनोज टेकड़ीवाल के नेतृत्व में दो सितंबर को उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर ज्ञापन देगा ।