उत्तराखंड

नेपाल के काठमांडू में विमान हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दु:ख

Listen to this article

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान हादसे के शिकार यात्रियों की मौत पर दु:ख जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को हुए विमान हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!

दरअसल, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार सौर्य एयरलाइंस का सीआरजे 7 (Reg-9NAME) विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे पोखरा के लिए काठमांडू से उड़ान भरने के बाद दाएं मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में एक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव टीम ने विमान में लगी आग पर अब काबू पा लिया है। 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button